भाजपा अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकन
Hemant Khandelwal BJP MP President: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। हेमंत खंडेलवाल के नाम पर पार्टी की मुहर लग चुकी है। मंगलवार को उनके पक्ष में सिर्फ एक ही नामांकन जमा हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद उनके प्रस्तावक बने। अब बस औपचारिक ऐलान बाकी है, जो कल किया जाएगा।
बैतूल में जश्न, मिठाई और आतिशबाजी

हेमंत खंडेलवाल का नाम सामने आते ही उनके गृह जिले बैतूल में जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि छोटे जिले के नेता को प्रदेश की कमान सौंपकर भाजपा ने नया संदेश दिया है।
सीएम मोहन यादव ने जताया भरोसा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा अपनी परंपरागत प्रक्रिया के तहत चुनाव करवा रही है। उन्होंने बताया कि एक ही नामांकन जमा हुआ है और कल प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने हेमंत खंडेलवाल को योग्य और जमीनी नेता बताया, जो संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
बंद कमरे में हुई चर्चा
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में बंद कमरे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और हेमंत खंडेलवाल के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, संगठन के आगामी रोडमैप और नई जिम्मेदारियों पर बातचीत हुई।
वीडी शर्मा ने दी बधाई
Hemant Khandelwal BJP MP President: वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में चल रही है और कल औपचारिक ऐलान किया जाएगा। वीडी शर्मा ने कहा, “प्रदेश में संगठन पर्व का अंतिम पड़ाव आज पूरा हो गया है और सभी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।”
read more Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश कैबिनेट के अहम फैसले: युवाओं को लैपटॉप
