Chakradhar Samaroh: रायगढ़ में आयोजित किए जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिखेगी. समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार शास्त्रीय नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे. समारोह में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ असमिया नृत्य, ओडिशी, मणिपुरी नृत्य विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति होगी.
रामलीला मैदान में आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित 39वें चक्रधर समारोहका शुभारंभ करेंगे. अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी. देश के ख्यातिनाम कलाकार कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने रायगढ़ पहुंचेंगे.
Read More- Ganesh Puja 2024: देशभर में गणेश उत्सव की धूम, घरों-पंडालों में विराजे गजानन
Chakradhar Samaroh: अभिनेत्री हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुती
पहले दिन प्रख्यात अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी प्रसिद्ध राधा रास बिहारी का मंचन करेंगी. समारोह का शुभारंभ श्री गणेश पूजन, दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से होगा. उसके बाद रायगढ़ कथक घराने के वरिष्ठ कलाकार तथा इस वर्ष पद्मश्री से नवाजे गए रामलाल को कथक घुंघरू सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. जिसके बाद भूपेंद्र बरेठ और साथी कलाकारों द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. दर्शकों को छत्तीसगढ़ की माटी के लोक विधा करमा नृत्य का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा. जशपुर के मनियर भगत एवं साथी के द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.
Read More- GSB Seva Mandal Mumbai : देश के सबसे अमीर गणपति 69 किलो सोना, 336 किलो चांदी से सजावट
Chakradhar Samaroh: 10 दिवसीय आयोजन
चक्रधर समारोह के 10 दिवसीय आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित होंगे. जिसमें नृत्य और वादन की विभिन्न विधाओं के साथ गायन और कवि सम्मेलन के कार्यक्रम शामिल हैं. चक्रधर समारोह के लिए मंच और पंडाल तैयार हो चुके हैं. यहां करीब 29 हजार स्क्वायर फीट की बैठक व्यवस्था बनाई गई है. मुख्य डोम पहले की तुलना में बड़ा बनाया गया है.
Chakradhar Samaroh: ये देंगे प्रस्तुति
रायगढ़ में आयोजित किए जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिखेगी. समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार शास्त्रीय नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे. समारोह में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ असमिया नृत्य, ओडिशी, मणिपुरी नृत्य विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति होगी.
