Contents
सीएम बोले-आज का दिन बेहद खास है आज मां गंगा का अवतरण दिवस
Heli Service: सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के पुलिस लाइन में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर सीएम ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज मां गंगा का अवतरण दिवस है। उज्जैन में पूरा एयरपोर्ट बनेगा। यहां हमसे भारत सरकार ने जमीन मांगी है। यहां से हेली सेवा से हम आने वाले समय में 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा को जोड़ेंगे।
Read More: बिहार पुलिस को पेपर लीक होने के सबूत मिले
Heli Service: सेवा से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा को जोड़ेंगे
सीएम ने कहा उज्जैन में पूरा एयरपोर्ट बनेगा। यहां से हेली सेवा से हम आने वाले समय में 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा को जोड़ेंगे।आगे बताया कि अगले महीने 16 यात्री बैठ सकें, ऐसे हेलिकॉप्टर हमारे पास आ जाएंगे। इस सेवा से हम बगलामुखी, दतिया, मैहर माता के धाम भी सेवा शुरू करेंगे।
Heli Service: जल सरंक्षण के लिए दिलाया जाएगा संकल्प
रामघाट पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम डॉ यादव द्वारा मध्यप्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनरूद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाया जाएगा..
Heli Service: गायिका रिचा शर्मा देंगी प्रस्तुती
प्रदेश में पहली बार सैटेलाइट मैपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी पर आधारित ग्रंथ, शिप्रा अमृत संभवा, सदानीरा, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पुस्तकों एवं सदानीरा अंबुनी ऑडियो-वीडियो सीडी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर प्रख्यात गायिका रिचा शर्मा द्वारा भक्ति भजनों की प्रस्तुति भी होगी।
Watch this: Lucknow से अनोखी खबर