Heena Khan breast cancer: ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित टीवी एक्ट्रेस हीना खान आए दिन अपनी हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। वह इतनी मुश्किलों का सामना करने के बाद भी फैंस को मोटिवेट कर रही हैं। साथ ही पिछले कुछ समय से हिना सोशल मीडिया पर कई दिल टूटने वाले पोस्ट कर रही हैं जिससे फैंस उन्हें लेकर काफी परेशान हैं।
दिक्कतों का सामना कर रही हीना
इस बिमारी से फिजिकली भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट और शेयर किया है। उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा।
Read More- Dengue case : डेंगू के केस बढ़ने से क्यों महंगा हो जाता है बकरी का दूध?
Heena Khan breast cancer: “खाना नहीं खा पा रही हूं”
हिना ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें वह स्माइल कर रही हैं। फोटोज शेयर कर हीना ने लिखा, ‘सब दर्द देते हैं, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए। इतनी सारी दिक्कतें, बिना दर्द के ढंग से खाना भी नहीं खा पा रही। लेकिन ये कोई वजह नहीं है नेगेटिव होने का। मैंने स्माइल करके खुद को मोटिवेट करने का फैसला किया। मैंने खुद से कहा है कि यह ओवर हो जाएगा और हम इस मुश्किल से निकल जाएंगे। एक टाइम पर एक स्माइल। दुआ।’
Read more- GSB Seva Mandal Mumbai : देश के सबसे अमीर गणपति 69 किलो सोना, 336 किलो चांदी से सजावट
Heena Khan breast cancer: फैंस से मांगी मदद
इसके अलावा हीना ने लिखा कैंसर के लिए कीमोथेरेपी ले रही हूं, और इसके साइड इफेक्ट में म्यूकोसाइटिस हो गया है। इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। अगर आप में से कोई इससे गुजरा है या कोई उपयोगी उपाय जानता है तो कृपया सुझाव दें। जब आप कुछ खा नहीं पाते हैं तो यह वाकई मुश्किल होता है। आपकी सलाह से मुझे बहुत मदद मिलेगी।
