बिहार में बाढ़ की चेतावनी, हिमाचल में 33 सड़कें बंद
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अमेठी में एसपी ऑफिस में पानी भर गया। अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। गोंडा, अंबेडकरनगर, बहराइच, अमेठी, बुलंदशाह, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।
उधर, बिहार में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। कटिहार में गंगा और कोसी नदियों में लगातार दूसरे दिन बाढ़ आई।
इधर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते 33 सड़कें बंद हो गई हैं. इनमें सिरमौर में 12, कांगड़ा में 10, मंडी में 8, कुल्लू में 2 सड़कें बंद हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि मानसून के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 186 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग लापता हैं।
Heavy rains in up schools closed flood alert