25 राज्यों में बारिश का अलर्ट
Heavy rain alert: उत्तराखंड में केदारनाथ जाने वाली सड़क पर बीती देर रात भूस्खलन हुआ। मलबे में दबे पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एसडीआरएफ ने मंगलवार सुबह मलबे से शवों को निकाला।

हादसा सोनप्रयाग से आधा किलोमीटर दूर गौरीकुंड के पास केदारनाथ मार्ग पर हुआ। मृतकों में एक नेपाल, तीन मध्य प्रदेश और एक सूरत का है। हादसे में मरने वालों की पहचान गोपाल, दुर्गाबाई खापर, सामनबाई, धार मध्य प्रदेश, भरतभाई निराल, सूरत और तितली देवी मंडल के रूप में हुई है।
25 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित 25 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इनमें से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रेड अलर्ट पर हैं। इससे दिनभर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई है। विदिशा में सोमवार को बेतवा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। सीहोर के दिगंबर फॉल्स में पिकनिक मनाने आए डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में सोमवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है। धमतरी में मुरुम सिल्ली बांध ओवरफ्लो हो रहा है। बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। दुर्ग में एक युवक नाले में फंस गया।
राजस्थान के पुष्कर में अवलू झील में जलभराव के कारण रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर 2-3 फीट तक पानी भर जाता है। फोयसागर झील की दीवार में दरार आ गई है। मानसून सीजन के पिछले दो महीनों के दौरान राज्य के 340 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं।
