
HEART ATTACK AFTER SHIV PURAN : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में अजब-गजब घटना सामने आई है. यहां कथा का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को कथावाचक ने कहा- कल मैं रहूं या न रहूं. एक न एक दिन सबको जाना है. फिर जब रात को वो सोए तो उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई.
बोले-एक दिन सबको जाना है, अगले दिन खुद ही चल बसे
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक कथावाचक. यहां ब्यावरा शहर में 31 मार्च से शिवमहापुराण कथा सुनाने इंदौर जिले से कथावाचक राकेश व्यास आए थे, जिनकी बीती रात साइलेंट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले दिन की कथा के दौरान पंडित राकेश व्यास ने कहा था कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कल मैं रहूं या ना रहूं. इसके बाद रात्रि भोजन के बाद वे सोने चले गए और फिर नहीं उठे. कथा वाचक की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शौक की लहर और सन्नाटा पसरा हुआ है.
देर रात तक कर रहे थे कथा
आयोजन समिति ने बताया कि मंगलवार को कथा खत्म होने के बाद पंडित राकेश व्यास रात डेड से दो बजे तक बातचीत करते रहे. इसके बाद सोए तो फिर सुबह नहीं उठे. सुबह जब आयोजनकर्ता चाय लेकर उन्हें उठाने पहुंचा तो वो नहीं जागे. शरीर मे भी कोई हलचल् नही थी, जिसके बाद तुरंत उन्हें ब्यावरा के निजी अस्पताल मे ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
साइलेंट अटैक से गई जान
डॉक्टरों का कहना है कि नींद में ही उन्हें साइलेंट अटैक आया होगा. कथा वाचक पंडित राकेश व्यास इंदौर के पास गांव के रहने वाले थे. कथावाचक की मौत की खबर सुन सभी हतप्रद हैं. किसी को भी विश्ववास नहीं हो पा रहा है कि पंडित जी अब इस दुनिया में नहीं हैं.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read : Mumbai Lawrence Gang : मुंबई में लॉरेंस गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
