Contents
46491 पदों की जाने डिटेल और पूरी प्रोसेस
Health Department: मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट के 46491 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। इसमें नियमित, संविदा और आउटसोर्स वाले पदों को भी शामिल किया गया है.18653 पदों की भर्ती आगामी 2 वर्ष में की जाएगी। बचे 27838 पदों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा एक्सपर्ट्स के 607 पद सीधी भर्ती से पीएससी के माध्यम से भरे जाएंगे.
Read More: हवाई चप्पल पहनने वाले भी करेंगे हवाई यात्रा
Health Department: ऐसे चलेगी भर्ती की प्रक्रिया
46491 नवीन पदों में नियमित, संविदा और आउट सोर्स वाले पद शामिल हैं।
तृतीय, चतुर्थ श्रेणी और पैरामेडिकल स्टाफ के 18653 पदों पर भर्ती अगले 2 वर्ष में की जाएगी। जिसमें क्लीरिकल स्टाफ के साथ नर्स, वार्ड बाय, ड्रेसर समेत अन्य पदों पर काम करने वाले कर्मचारी भर्ती किए जाएगे.
सिक्योरिटी गार्ड समेत 9 सेवाओं के लिए आउट सोर्स से भर्ती की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार की संस्था को अधिकृत कर दिया है।
बाकी बचे 27838 पदों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से की जाएगी।
रिक्त 1214 पदों में से 50 प्रतिशत यानी 607 पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से की जाएगी
Health Department: 607 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे
पीएससी से निश्चेतना विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ तथा सर्जरी विशेषज्ञ के पदों की भर्ती होगी.मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को विज्ञापन जारी करने की अनुमति दी गई।
Health Department: कैबिनेट में लिया था फैसला
डॉ.मोहन यादव कैबिनेट की बैठक निर्णय हुआ है कि प्रदेश में प्रमोशन न होने से डॉक्टरों के खाली पड़े 607 पदों को अब सीधी भर्ती से भरा जाएगा।इसके अलावा 46491 नए पदों का सृजन कर भर्ती करने का फैसला किया गया है। कैबिनेट ने इसके अलावा बिजली सब्सिडी के लिए 24420 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी.
Watch this: Daily Updated News : 9 बजे की बड़ी खबरें NATION MIRROR के साथ