Contents
मुकेश अंबानी से पांच गुना ज्यादा दान दिया, तीसरे नंबर पर बजाज
एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नादर देश के सबसे बड़े समाजसेवी हैं। शिवा और उनके परिवार ने पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2023-24 में 2,153 करोड़ रुपये का दान दिया था। यानी रोजाना 5.90 करोड़ रुपये दिए जाते थे। यह जानकारी एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2024 में दी गई है।
गुरुवार, 7 नवंबर को जारी सूची में नादर परिवार सबसे ऊपर है। दूसरे स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार है। अंबानी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 407 करोड़ रुपये दान किए थे। बजाज परिवार ने 352 करोड़ रुपये दान कर लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह 2023 से 33% अधिक है।
दानदाताओं की सूची में, शीर्ष 10 हस्तियों ने कुल 10 करोड़ रुपये कमाए। इस सूची में कुल चंदे का करीब 53 फीसदी है। कृष्णा चिवुकुला और सुष्मिता और सुब्रत बागची को सूची में 7 वां और 9 वां स्थान मिला है। टॉप 10 डोनर्स में से 6 ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत शिक्षा के लिए ज्यादा पैसा दिया है।
एशियन पेंट्स के विवेक वकील सबसे कम उम्र के दानदाता
सूची में शामिल युवा दानदाताओं में एशियन पेंट्स से जुड़े 35 वर्षीय विवेक वकील सबसे कम उम्र के दानदाता हैं। उन्होंने 8 करोड़ रुपये दान किए हैं। वहीं, ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ, जो पिछले साल (2023) सबसे कम उम्र के डोनर थे, इस साल तीसरे स्थान पर आए हैं। निखिल ने अपने भाई और जीरोधा के सीईओ नितिन कामथ के साथ मिलकर 120 करोड़ रुपये का दान दिया।