havaldar assault sarvice center staff: भोपाल में एक बार फिर पुलिस की गुर्डागर्दी सामने आई है। ताजा मामले में हवलदार ने मात्र 250 रु. के लिए युवक को लाते-घूसों से पीटा। घटना बागसेवनिया थाना इलाके की है जहां नारायणनगर के एक सर्विस सेंटर में काम करने वाले युवक सचिन के साथ ये घटना हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
250 रु. के लिए मारपीट
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला पुलिसकर्मी बैरागढ़ में पदस्थ है और उसका नाम है राम अवतार धाकड़। दरअसल प्रधान आरक्षक राम अवतार धाकड़ अपना स्कूटर लेकर सर्विस सेंटर पहुंचा और लिवर बदलने को कहा। इसपर सर्विस एडवाइजर ने हवलदार को लिवर के पैसे चुकाने की बात कही, जिसकी कीमत मात्र ढाई सौ रुपए थी। पुलिसकर्मी इस बात पर नाराज हो गया, उसने पैसा देने से मना कर दिया, और इंश्योरेंस से काम कराने की बात कही। इस पर सर्विस एडवाइजर ने उसे इंश्योरेंस से काम कराने के लिए हामी भरी, लेकिन गाड़ी छोड़कर जाने और पूरी प्रक्रिया के बाद क्लेम सेटल होने में करीब एक हफ्ता लग जाने की बात कहीं।


havaldar assault sarvice center staff: लात-घूसे मारे
वक्त लगने पर पुलिसकर्मी भड़क गया और गालियां देने के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान 4 से 5 पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे। बचाव करने आए अन्य साथी को भी पीटा गया साथ ही सचिन को जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे गए। वहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जब मारपीट हो रही थी तब शोरूम के कर्मचारियों ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने भी हवलदार को रोकने की कोशिश नहीं की। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
हवलदार पर हुई कार्रवाई
havaldar assault sarvice center staff: वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए DCP जोन-2 विवेक सिंह ने जांच के आदेश देते हुए हवलदार को सस्पेंड कर दिया है।
