Hatta Development: ग्राम पंचायत हटा में विकास कार्यों का भूमिपूजन, विधायक चंद्रा सुरेन्द्र सिंह गौर ने दी सौगातें
Hatta Development: टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हटा में क्षेत्रीय विधायक चंद्रा सुरेन्द्र सिंह गौर द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष उज्ज्वला रविंद्र सिंह बुंदेला ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजयसिंह गौर अम्मूराजा, जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षय श्रीवास्तव, एसडीओ श्री रोहित सगरिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, बृजेश नायक धुंधे महाराज और विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Hatta Development: कछया नाले पर स्नान घाट का निर्माण शामिल
विधायक चंद्रा सुरेन्द्र सिंह गौर ने ग्रामीणों को कई विकास कार्यों की सौगात दी। जिनमें प्रमुख रूप से रैकवार समाज के लिए सामुदायिक भवन, हरिजन बस्ती से अस्पताल तक सीसी रोड, श्री शंकर मंदिर और श्री वेदेही मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक, तथा कछया नाले पर स्नान घाट का निर्माण शामिल है।
Hatta Development: हाट बाजार और गौशाला का निर्माण शामिल
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती शैल्जा सुनील जैन ने विधायक को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें कुछ प्रमुख समस्याओं और आवश्यकताओं को उठाया गया। मांगों में नल-जल योजना का कार्य शीघ्र शुरू करवाना, हटा से डारगुवां तक पहुंच मार्ग का निर्माण, चेनु कुशवाहा के घर से पशु अस्पताल व पंचायत भवन तक सड़क, हायर सेकेंडरी स्कूल में बाउंड्री वॉल का निर्माण, हाट बाजार और गौशाला का निर्माण शामिल हैं।
Hatta Development: बब्लू राय सहित कई अन्य लोग शामिल थे
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन मौजूद रहे, जिनमें केहर सिंह देवरदा, मुन्ना मिश्रा, हेमंत तिवारी, किशोर सिंह, कौशल उपाध्याय, प्यारे राजा, घनीराम यादव, देवी यादव, हरिसिंह, अंकित रैकवार, बब्लू राय सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
Hatta Development: सचिव ऊषा वाल्मीकि द्वारा व्यक्त किया गया
विधायक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत बहादुर सिंह बुंदेला, गजेन्द्र सिंह, रामकिशोर द्विवेदी, कपिल असाटी, अंबिका सेन आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन अजित जैन बंधु शास्त्री ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सचिव ऊषा वाल्मीकि द्वारा व्यक्त किया गया।
Hatta Development: इस आयोजन के माध्यम से ग्राम हटा में विकास की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया है, जिससे स्थानीय जनता को अनेक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
About the Author
divya mistry
Author
मैं दिव्या हूं और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने शुरुआत एक PRODUCTION HOUSE से की और उसके बाद कई चैनल में एंकरिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग की, और पिछले 1 साल से NATION MIRROR न्यूज चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रही हूं. मेरा मकसद हमेशा ऑडियंस तक सही और दिलचस्प जानकारी पहुंचाना है.
