हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर विवाद ने जोर पकड़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला की नई एल्बम वोमिट ऑन पेपर रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गई है। एल्बम के कुछ विजुअल्स और बोल को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है

भगवाधारी को लात, बाबाओं पर तंज
एल्बम के एक गाने में भगवाधारी साधु को लात मारते हुए दृश्य दिखाया गया है वहीं बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम लिए बिना उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक शब्द कहे गए हैं गाने की एक लाइन
बना-बना पर्ची ये लावै साले अर्जी…को लेकर विवाद और गहरा गया है।
Dhanda Nyoliwala – Vomit On Paper (Official Music Video)
साध्वी देवा ठाकुर का पलटवार
साध्वी देवा ठाकुर ने रैपर पर कड़ा ऐतराज जताया है उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि तू साधु-संतों को पीट नहीं सकता… अब तेरे पिटने का टाइम आ गया है। इस बयान के बाद मामला और ज्यादा गरमा गया।
रैपर का पक्ष: ‘यह समाज की सच्चाई है’
गाने के डिस्क्रिप्शन में न्योलीवाला ने लिखा है कि यह एल्बम झूठे बाबाओं, भ्रष्टाचार टूटी शिक्षा व्यवस्था और समाज के दबे हुए दर्द को उजागर करता है। एल्बम के मुताबिक, यह किसी धर्म पर हमला नहीं, बल्कि फर्जी सिस्टम पर सवाल है। 4 दिन में 21 लाख से ज्यादा व्यूज विवाद के बीच एल्बम को जबरदस्त पॉपुलैरिटी भी मिल रही है सिर्फ 4 दिनों में 21.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए है।
कौन हैं ढांडा न्योलीवाला
ढांडा न्योलीवाला का असली नाम प्रवीण ढांडा है। वो हिसार के आदमपुर क्षेत्र के न्योलीवाला गांव के रहने वाला हैं ,माता-पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं पत्नी आशा सहारण डिस्कस थ्रो की नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं ग्रेजुएशन के बाद ऑस्ट्रेलिया गया, जहां से रैप म्यूजिक में पहचान बनाई।
