Haryana budget news: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित बजट-पूर्व संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न सामाजिक, किसान, श्रमिक, युवा और वैचारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सीधी बातचीत की गई.

कई प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी मौजूद र
इस मौके पर भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, अधिवक्ता परिषद, विश्व हिंदू परिषद, क्रीड़ा भारती सहित कई प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
हर वर्ग से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं
Haryana budget news: सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ऐसा बजट तैयार करना है जो हरियाणा के समग्र, संतुलित और दीर्घकालिक विकास को मजबूती दे. इससे आम नागरिकों की भागीदारी को केंद्र में रखा गया है और समाज के हर वर्ग से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा की प्राप्त सुझावों पर अधिकारी और विषय विशेषज्ञ गंभीरता से विचार करेंगे, ताकि जनहित को प्राथमिकता देते हुए बजट को अंतिम रूप दिया जा सके.
यह किसी एक सरकार का नहीं, लोगों का बजट: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट न तो किसी एक सरकार का है और न ही किसी चुनावी एजेंडे से जुड़ा है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह प्रदेश के हर नागरिक की आकांक्षाओं का बजट होगा.
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि.. जनसहभागिता से तैयार यह बजट हरियाणा को आत्मनिर्भर, सक्षम और विकसित राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
बजट-पूर्व सुझावों पर हुआ अमल, एक्शन-टेकन रिपोर्ट साझा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव की ओएसडी हिना बिंदलिश ने बजट-पूर्व परामर्श से जुड़ी एक्शन-टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की.
Haryana budget news: उन्होंने जानकारी दी कि बजट से पहले कुल 11 परामर्श बैठकें आयोजित की गई थीं. जिनमें विभिन्न हितधारकों से 73 अहम सुझाव प्राप्त हुए। इनमें से 32 सुझावों को बजट में शामिल किया गया.
