ग्रामीणों ने सरपंच,सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप
Harsundi Village Scam: खबर सरीला विकासखंड के हरसुंडी की है जहां गांव में बिना कार्य के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। बतादें कि गांव में बिना सीसी रोड निर्माण के प्रधान और सचिव के मिलीभगत से लाखों रूपए निकालने और आपस में बंदर बांट करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। तो वहीं अब ग्रामीणों ने सरीला तहसील पहुंच उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता को शिकायत पत्र देकर जाँच कराने और कार्यवाही की मांग की।
सीसी रोड को लेकर हुआ भ्रष्टाचार

जानकारी के लिए बतादें कि गांव के निवासी बाबूलाल यादव,महेश,रामसजीवन.स्वतंत्र गुप्ता, समेत अन्य कई लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि अबलेश राजपूत के बाड़े से पानी की टंकी तक बिना सीसी रोड निर्माण के एक लाँख बानवे हजार आठ सो तिरेपन रूपये का ग्राम प्रधान और सचिव ने भुगतान कर लिया।
read more: मानसून सत्र…जल जीवन मिशन पर घमासान, विपक्ष का वॉकआउट
कीचड़ और मलबे से भरी पड़ी है सड़क
जबकि सड़क में कीचड़ और पानी लबालब भरा हुआ है। इसी कीचड़ युक्त सडक से ग्रामीणों को अमृत सरोवर, मंदिर आना जाना होता है। वही नमामि गंगे योजना से बनी पानी के टंकी को बंद करने और चालू करने के लिए ऑपरेटर को कई बार जाना पड़ता है। 70 वर्ष अधेड गया प्रसाद ने जानकारी दी की दलदल और कीचड युक्त सड़क में दो बार फिसल गया जिससे चोटे आई है।
ग्रामीणों ने की जांच की मांग
वही दर्जनों ग्रामीण ने विरोध प्रदर्शन करते हुये सीसी सडक निर्माण और फर्जी भुगतान की जाँच कराकर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया है और गांव के विकास के लिए आवंटित धन को भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। उनका कहना है की गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, जबकि कागजो में सब कुछ ठीक दिखाया गया है।
सड़क के अलावा अन्य चीजों में भी हुई हैं धांधलेबाजी
Harsundi Village Scam: यह मामला केवल सीसी रोड के भुगतान तक सिमित नहीं है बल्कि शौचालय, और हेंड पम्पो के रखरखाव नाम पर भी पैसे निकाले गये है। खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने बताया की मामले की जानकारी है जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
