भोपाल में सोशल मीडिया पर एक विवादित मेल से मचा बवाल
Harsha Richhariya marriage proposal reply: भोपाल में कुंभ मेले के दौरान बतौर साध्वी पहचान बना चुकीं और सोशल मीडिया पर चर्चित हर्षा रिछारिया को एक मुस्लिम युवक द्वारा शादी का प्रस्ताव भेजा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया है। यह पूरा विवाद एक ईमेल से शुरू हुआ जिसमें युवक ने शादी करने की इच्छा जताई।

radr more: 28 साल के योग गुरू शिवानंद बाबा का निधन, PM मोदी भी थे मुरीद
असलम पठान ने मेल कर जताई शादी की इच्छा
मुस्लिम युवक असलम पठान ने हर्षा रिछारिया को मेल में लिखा कि मुझे आपसे शादी करनी है, बताओ क्या करना होगा। आज कहोगी तो आज ही कर लूंगा शादी, शर्त बताओ क्या शर्त है? यह मेल सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया।
हर्षा रिछारिया का तीखा और भावनात्मक जवाब
हर्षा रिछारिया ने असलम के मेल का जवाब देते हुए बेहद तीखा और भावनात्मक जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि सबसे पहले तो इस बंदे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने यह मेल मुझे भेजा। इसके बाद उन्होंने अपनी वैचारिक प्रतिक्रिया में कहा, क्या तुम्हें लगता है कि हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सूअर पसंद आएंगे?
धर्म और पहचान पर दिया स्पष्ट संदेश
हर्षा ने आगे लिखा, अगर मैं आज हिंदू हूं तो इसका मतलब यह है कि मेरे दादा-परदादा ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। और आज मैं उसी विरासत को आगे बढ़ा रही हूं।” इस बयान के जरिए उन्होंने अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती से प्रस्तुत किया।
पारिवारिक मूल्यों पर उठाए सवाल
अपनी प्रतिक्रिया में हर्षा ने असलम पठान के पारिवारिक मूल्यों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि तुम ना अपनी मां के सगे हो, ना ही बहन-बेटियों के, तो किसी और के कैसे हो सकते हो? यह बयान सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में आ गया है।
सोशल मीडिया पर भड़क उठीं प्रतिक्रियाएं
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। एक पक्ष हर्षा की स्पष्टवादिता की सराहना कर रहा है, वहीं कुछ लोग इसे साम्प्रदायिक रंग देने की आलोचना भी कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह मामला ट्रेंड करने लगा है।
प्रशासन और साइबर टीम की नजर
Harsha Richhariya marriage proposal reply: फिलहाल इस ईमेल को लेकर कोई आधिकारिक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन और साइबर सेल इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रही है। अगर यह मेल आपत्तिजनक श्रेणी में पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
read more: तीन सिस्टम एक्टिव, 45 जिलों में अलर्ट
