HARIYANA CM NAYAB SAINI: हरियाणा के CM नायब सैनी रविवार को पंजाब के लुधियाना पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया.

और पंजाब की मान सरकार पर निशाना साधा.
जहा CM सैनी ने कहा कि पंजाब में चुटकुलों की सरकार चल रही है. उन्हीं चुटकुलों से लोगों के पेट भर रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा- आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने महिलाओं को 1100 रुपए महीना देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ.
HARIYANA CM NAYAB SAINI: हमने जो वादे किए थे, हम उन्हें पूरा कर रहे हैं।
रैली से पहले CM नायब सिंह सैनी श्री माछीवाड़ा साहिब में ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में नतमस्तक हुए.
खुद को खुशकिस्मत समझता हूं
रैली में CM नायब सैनी ने कहा- आज मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं गुरु गोबिंद सिंह जी की उस धरती में माथा टेकने पहुंचा हूं, जहां उन्होंने तपस्या की.
यह हमारे लिए गर्व की बात है कि गुरुओं की शिक्षाओं और बलिदान के कारण हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं.
CM सैनी ने दिल्ली की पूर्व CM आतिशी मामले में कहा- कुछ लोग इस तरह की बातें कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं.
गृहमंत्री ने गुरुओं को लेकर बड़ी बात कही
उन्होंने कहा- देश के गृहमंत्री अमित शाह ने वीर बाल दिवस पर जो बात की, वह बड़ी बात है. उन्होंने कहा था कि यदि गुरु तेगबहादुर जी, गुरु गोबिंद सिंह जी कुर्बानी न देते तो आज इतिहास ही कुछ और होता। पूरे इतिहास में आज तक सुनने को नहीं मिला कि इतनी बड़ी कुर्बानी किसी ने दी हो।
पंजाब में AAP और कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए
रैली में CM सैनी ने कहा- पंजाब में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या केजरीवाल की। लोगों के साथ जो वादे किए, किसी ने पूरे नहीं किए.
किसानों को 15 हजार करोड़ रुपए मुआवजा दिया
HARIYANA CM NAYAB SAINI: उन्होंने कहा- हरियाणा में मेरे किसान की आलू की फसल का दाम कम मिल रहा है। उसकी भरपाई हमारी सरकार खुद करती है.
11 साल में हमारी सरकार ने साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए किसानों की फसल खराब होने पर मुआवजा दिया है.
