स्कूल गेट से अपहरण में 4 पर नामजद रिपोर्ट, कार-अपहृत एक फॉर्म से रिकवर
hardoi love jihad school report: कोतवाली देहात क्षेत्र में लव जिहाद की घटना सामने आई है। इस बाबत पीड़ित पिता ने हमजा सिद्दीकी पुत्र रहीस (भट्टापुरवा), हुसैन पुत्र हसीब उर्फ छोटे गाजी (अतरौली), आकाश पं. (भट्टापुरवा) और बादल के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट 3 (2) (वी) के साथ धारा 137(2), 87, 127(2), 351 (3) में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। संवेदनशील मामले की जांच डिप्टी एसपी सिटी अंकित मिश्रा करेंगे।
hardoi love jihad school report: आरोपी फरार तलाश जारी
पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी 14 वर्ष 11 माह की बिटिया (10वीं की छात्रा) को गुरुवार सुबह 6:30 बजे शाहजहांपुर रोड स्थित प्रतिष्ठित स्कूल के बाहर से नामजद आरोपियों ने अपहृत कर लिया। चारों आरोपियों ने बिटिया को एक्सयूवी 300 (नंबर यूपी 32 एमवी 9786) में जबरन बैठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। बताया गया कि कोतवाली देहात पुलिस ने पिहानी रोड स्थित एक फार्म से कार और लड़की बरामद कर ली। हालांकि, सभी आरोपी फरार हो गए। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
हमजा बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव
पिता के अनुसार, हमजा कई महीनों से अंजली को परेशान कर रहा था। वह उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डालता था, हिंदू धर्म को गाली देता था और धमकी देता था कि बात न मानी तो पूरे परिवार को मरवा दूंगा। अंजली डर के मारे उसके प्रभाव में मुस्लिम धर्म के बारे में बात करते हुए हिन्दू धर्म को खराब बता रही थी। छत या गेट पर खड़ी होती तो हमजा गंदी नजर से घूरता था। बच्ची ने माता-पिता को कई बार शिकायत की थी। बताया गया कि हमजा का पिता कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। कहा गया कि हमजा और उसके साथियों से परिवार को जान का खतरा है।
स्कूल प्रशासन से मिली घटना की सूचना
पिता ने बताया कि बेटी रोज की तरह बस से स्कूल गई थी। बस में अन्य बच्चे भी थे। स्कूल गेट से पहले बस रुक गई। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी कार में सवार हमजा सिद्दीकी ने इशारे से अंजली को बुलाया। उसके गाड़ी के पास पहुंचने पर हमजा, हुसैन, आकाश पं. और बादल ने धक्का देकर उसे गाड़ी में खींच लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना स्कूल प्रशासन से मिलने पर वे दौड़े-भागे स्कूल पहुंचे। पूरी जानकारी लेकर कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर सौंपी। शाम 5:30 बजे रिपोर्ट दर्ज हुई।
Read More:- सरकारी बैंकों के विलय की संभावना
