Hardoi CM Yogi and Mamata: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 729 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और किसी को भी देश का माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं है।
Read More: Mohan Bhagwat Kanpur : कानपुर में मोहन भागवत का बड़ा संदेश: जानें 5 दिनों की क्या है योजना?
‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। CM योगी ने कहा कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाइयों को समझाने के लिए डंडे की जरूरत है।” उन्होंने साफ तौर पर कहा – “जिसे बांग्लादेश अच्छा लगता है, वह भारत छोड़कर बांग्लादेश चले जाए।”
Hardoi CM Yogi and Mamata: ‘बंगाल जल रहा है’
योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा – “बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री कुछ बोल नहीं रही। जो लोग दंगे कर रहे हैं, उन्हें ममता बनर्जी शांतिदूत बता रही हैं। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को छूट दी जा रही है।” मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही है, लेकिन वहां की सरकार चुप है। इस तरह की हिंसा पर रोक लगनी चाहिए।
