
Hardik Ex-Wife Natasa troll 2
Hardik ex-wife Natasa troll: भारतीय टीम के जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस से जुड़े हर अपडेट का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच चल रहा है। हर किसी की निगाहें बस मैच पर ही टिकी हुई थी। मैच के जीत के बाद हर तरफ खुशी का माहौल था।
Read More: Chahal Mystery Girl: तलाक के बाद चहल की जिंदगी में हसीना की एंट्री..
नताशा की आग लगा देने वाली तस्वीरें..
वहीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने कुछ फोटो शेयर की जिसमें वो वेकेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं। और वो ब्लैक मोनोकनी पहने पूल में स्विम करती नजर आ रही हैं। और काला चश्मा नताशा के लुक को काफी खूबसूरत बना रहा हैं। कभी वह पूल में नहाती नजर आ रही हैं तो कभी वह सूरज की रोशनी में सन बाथ लेती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
कमेंट कर यूजर्स ने कहा…
वहीं कल नताशा ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं- “चेतावनी! हीट वेव्स लग सकती है।” एक्ट्रेस की पूल वाली फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। नताशा की तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहें हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आज आपका नहीं दिखेगा भाई हार्दिक का जलवा, वहीं दूसरे ने लिखा-लगता है कि आपने मैच देखना ही छोड़ दिया है। वहीं तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या वेकेशन मना रही हो मैच तो देख लो।
नताशा का नया वीडियों…
नताशा ने हाल हि में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है, इस वीडियो में नताशा हमेशा की तरह अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। लेकिन ये कोई नई बात नहीं नताश पहले भी अलेक्जेंडर के साथ फोटो वीडियो शेयर करती रहती है। लेकिन सुर्खियों में इसलिए हैं क्योकि उन्होंने अपने वीडियो में एक बार फिर इंडिया को जीत की बधाई नहीं दी।
View this post on Instagram
इंडिया की जीत पर नहीं दी बधाई..हुईं ट्रोल..
नताशा ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप की जीत पर भी बधाई नहीं दी थी और अब इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत हासिल की इस पर भी न कोई पोस्ट न बधाई दी। ऐसे में कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है। कमेंट करते हुए लिखा कि- हार्दिक को धोखा क्यों दिया? दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि आई लव पांड्या। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये क्या चल रहा है? चौथे यूजर ने लिखा कि नताशा कोने में रो रही है। एक और यूजर ने लिखा कि कौन-सी तैयारी चल रही है? एक और यूजर ने लिखा कि इंडिया जीत गई। एक और यूजर ने कहा कि अरे यार, कम से कम इंडिया की जीत की स्टोरी तो डाल सकती थी।
हार्दिक से 2020 में शादी..2024 में हुआ तलाक..
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने मई 2020 में शादी की थी। फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार कपल ने दोबारा शादी की। इनका एक बेटा अगस्त्य भी है। वहीं जुलाई 2024 में इस जोड़ी ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।। दोनों ने एक साथ मिलकर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि चार साल साथ रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन बेटे अगस्त्य की देखभाल मिलकर करेंगे।