Hardik and Miheeka got engaged: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल मिहिका शर्मा कुछ समय से चर्चा में है.. और इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई बाते सामने आती रहती है…
हाल ही में दोनों एक साथ पूजा करते दिखाई दिए…

मॉडल मिहिका शर्मा ने करारा जवाब दिया

अब पूजा की वायरल फोटों के बाद लोगों को लग रहा है की दोनों ने सगाई कर ली है.. और कई लोग दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अलग अलग बाते कर रहे है…
लेकिन इसी बीच अब मॉडल मिहिका शर्मा ने करारा जवाब दिया..
Hardik and Miheeka got engaged: मै रोज ज्वेलरी पहनती हुं
बता दें की एसा लोगों को इसलिए लग रहा है क्योंकी मॉडल मिहिका शर्मा की उंगली में डायमंड की रिंग नजर आई लेकिन मिहिका ने कहा की ऐसा कुछ नहीं है…

जानकारी के अनुसार मिहिका ने इंस्टा पर स्टोरी डालकर लिखा की ‘मैं इंटरनेट देख रही हूं, यहां डिसाइड हो गया है कि मेरी सगाई हो गई है।
लेकिन बता दूं मैं हर दिन अच्छी जूलरी पहनती हूं….
खबरों को खारिज करने के लिए इसमें जाऊं
साथ ही मिहिका ने प्रेग्नेंसी पर भी करारा जवाब अपने पोस्ट के जरिए दिया…उन्होंने एक आदमी को खिलौने वाली कार चलाते हुए दिखाया..
और लिखा क्या मै प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज करने के लिए इसमें जाऊं?
2024 में नताशा स्टेनकोविच से हुआ तलाक

बता दें की क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की साल 2024 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविच से तलाक हो गया था।
बता दें की 2020 में शादी हुई थी..
और 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।
जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया।
