Harda Police Lathicharge Karni Sena Protest 2025: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति नाजुक बनी हुई है। शनिवार को राजपूत छात्रावास में पुलिस ने करीब 100 से अधिक युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, और यह सब विधायक की मौजूदगी में हुआ। पुलिस का आरोप है कि छात्रावास में मौजूद युवाओं ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की, जिसके चलते बल प्रयोग करना पड़ा।
स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए अन्य जिलों से फोर्स बुलाया गया
हिंसा और तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया है। इस वक्त 300 से अधिक जवान हरदा में तैनात हैं। जहां भी भीड़ जमा होती है, पुलिस उन्हें खदेड़ रही है।
Harda Police Lathicharge Karni Sena Protest 2025: ये है पूरा मामला
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां आशीष राजपूत नामक युवक ने तीन लोगों पर 18 लाख के हीरे की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। मोहित वर्मा ने आशीष की मुलाकात इंदौर में उमेश तपानिया से करवाई और सौदा कराया। लेकिन बाद में नकली हीरा थमाकर मुंबई में ठगी की गई।इस मामले की एफआईआर के बाद करणी सेना और राजपूत समाज के युवा हरदा में एकजुट हुए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
लाठीचार्ज के विरोध में चक्काजाम
शनिवार शाम को हरदा के बायपास रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने करणी सेना और राजपूत समाज ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बिना किसी कारण जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत को जेल में डाला गया।
प्रदेशभर में करणी सेना का विरोध प्रदर्शन
करणी सेना पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि प्रदेशभर के कार्यकर्ता हरदा पहुंचेंगे और पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने साफ किया कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा।
Read More:-Foreign Trip:सीएम मोहन यादव 7 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना
Watch Now :- “सावन शुरू! जानिए कैसे पाएं भगवान शिव की अपार कृपा इस पावन महीने में 🔱”
