HARDA NEWS: हरदा में एचआर मैन्युअल के विरोध मे जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रैली निकाल कर हनुमान जी को सौपा ज्ञापन। हरदा जिले मे करीब 223 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था डगमगा गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य करवाया जा रहा है।

HARDA NEWS: अलग अलग तरीके से विरोध किया जा रहा
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा नए एचआर मैन्युअल का अलग अलग तरीके से विरोध किया जा रहा है। पहले 7 अप्रैल को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था, बाद मे 16 अप्रैल को रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया था… और आज से जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चलगए है।
हनुमान को ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा बताई
HARDA NEWS: इस दौरान उनके द्वारा हनुमान को ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा बताइ गई। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सोनू चौहान ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत बुलाकर संविदा को शोषण की नीति मानते हुए खत्म कर नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन नए मैन्युअल 2025 में कई गलत प्रावधान हैं।
HARDA NEWS: संविदाकर्मियों का शोषण किया जा रहा
मेडिकल अवकाश पूरी तरह से खत्म कर दिया है। संविदाकर्मियों का शोषण किया जा रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा नए मैन्युअल का विरोध करते हुए आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिसमे आज पहले दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों द्वारा सोये हुए हनुमान जी को उठाकर ज्ञापन सौपा गया। उन्होंने बताया की सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है इसलिए आज हमने हनुमान जी को ज्ञापन सौपा है।
