हरदा जिला ने मारी बाजी
Harada District CM Helpline: खबर मध्यप्रदेश के हरदा जिले से है जहां सीएम हेल्पलाइन में जो शिकायतें आती हैं उसमें हरदा जिला समस्या का निवारण में प्रदेश में टॉफ पर आया है। बतादें कि पिछले 12 महीने में हरदा जिला 12 बार टॉप 5 पर शामिल रहा लेकिन इस बार मध्यप्रदेश का हरदा जिला कुल 6 बार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
जानकारी के लिए बतादें कि प्रदेश स्तर पर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में प्राप्त 85.38 वेटेज स्कोर प्राप्त कर हरदा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि विगत फरवरी महीने मे प्राप्त शिकायतों के निराकरण की प्रगति के आधार पर शासन स्तर से गुरूवार को जिलेवार रैंकिग जारी की गई,जिसमें हरदा जिले को A रेटिंग प्राप्त हुई।
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने अधिकारियों को दीं बधाई
Harada District CM Helpline: आगे हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि पिछले 12 महीने में हरदा जिला 12 बार टॉप 5 जिलों में शामिल रहा और हरदा जिले ने कुल 6 बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आगे इस बार दूसरे स्थान पर 85.07 वेटेज स्कोर के साथ नीमच जिला रहा,और 84082 वेटेज स्कोर के आधार पर निवाड़ी जिसा तीसरे स्थान पर रहा। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई एंव शुभकामनाएं दी हैं।
read more: सीएम मोहन यादव की बड़ी सौगात
