Hansika Divorce Rumors: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहों के बीच हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम नेम में अचानक बदलाव किया है। उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग बदलते हुए Hansika Motwani की जगह Hansika Motwani N कर लिया है।
Read More: Sunny Deol 68th Birthday: सनी देओल का 68वां जन्मदिन आज, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें…
न्यूमरोलॉजी या पर्सनल वजह?
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि हंसिका ने यह बदलाव न्यूमरोलॉजी या किसी निजी कारण से किया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक इस विषय पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में नाम की स्पेलिंग या अक्षर बदलना आम बात है। कई स्टार्स इसे लकी एनर्जी और पॉजिटिविटी से जोड़ते हैं।

शादी के बाद अब रिश्ते में दरार की खबरें…
दिसंबर 2022 में हंसिका ने बिजनेसमैन सोहैल खतूरिया से जयपुर के मुंडोटा फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी। इस शादी को जियो हॉटस्टार के शो ‘लव, शादी, ड्रामा’ में भी दिखाया गया था। शादी से पहले सोहैल ने पेरिस में एफिल टावर के सामने हंसिका को प्रपोज किया था।
अलग रहने की खबरों ने बढ़ाई हलचल…
जुलाई 2025 में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हंसिका और सोहैल अब अलग-अलग रह रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि हंसिका फिलहाल अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहैल अपने माता-पिता के साथ। शुरू में शादी के बाद हंसिका अपने ससुराल में ही रहती थीं, लेकिन बड़े परिवार के साथ एडजस्टमेंट की दिक्कतों के चलते दोनों ने अलग फ्लैट ले लिया था।
View this post on Instagram
दोनों की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया सामने…
जब इस मामले में दोनों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो हंसिका ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं सोहैल ने सिर्फ यह टेक्स्ट भेजा – “ये सच नहीं है”। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कौन-सी बात झूठ है – अलग रहना या रिश्ता टूटना? इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिला।
इंस्टाग्राम से शादी की फोटो डिलीट, पति ने अकाउंट किया प्राइवेट!
फैंस ने नोटिस किया कि हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कई तस्वीरें हटाई हैं और जुलाई के बाद से कोई नई पोस्ट नहीं की है। वहीं सोहैल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। इससे तलाक की अफवाहों को और बढ़ावा मिला है।
View this post on Instagram
बाल कलाकार से दक्षिण भारतीय स्टार तक का सफर…
हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी। इसके बाद वे ‘देश में निकला होगा चांद’ और फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में नजर आईं। 2007 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘देशमुदुरु’ से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने ‘कंत्री’, ‘मस्का’ और तमिल फिल्म ‘मैपिल्लै’ में काम किया।
View this post on Instagram
तमिल और मलयालम फिल्मों में भी स्थापित नाम…
हंसिका ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। वे ‘सिंघम 2’, ‘अरनमणई’ जैसी तमिल फिल्मों में नजर आईं। 2017 में उन्होंने मलयालम फिल्म ‘विलन’ में सुपरस्टार मोहनलाल के साथ काम किया।
