
Hansika Bombay High Court (1)
Hansika Bombay High Court: टीवी इंडस्ट्री और साउथ की जानी – मानी एक्ट्रेस हसिंका मोटवानी अपनी खूबसूरती के साथ – साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले साल उनकी एक्स भाभी मुस्कान ने उन पर और उनकी मां पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। जिसके बाद से हंसिका विवादो के घेरे में फसी थी। लेकिन इन सबके बीच हंसिका ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, और उन पर लगे आरोपों को खारिज करने की मांग की है। साथ उन्होंने 27 लाख रुपये भी मांगे हैं।
Read More: Bhojpuri New Song Viral: नीलकमल सिंह ने इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ की नोक झोक…
Hansika Bombay High Court: हंसिका विवादों में कैसें घिरी…?
आपको बता दें कि, हंसिका मोटवानी की एक्स भाभी मुस्कान नैन्सी जेम्स ने हंसिका, उनकी मां और भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी की शादी हंसिका के भाई प्रशांत से 18 मार्च 2021 में हुई थी लेकिन दोनों साल 2022 में अलग हो गए।
हंसिका ने आरोपों को खारिज करने की की मांग..
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका और उनकी मां ज्योति मोटवानी ने 3 अप्रैल गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी एक्स भाभी नैन्सी जेम्स द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की हैं।
एक्ट्रेस ने याचिका में ₹27 लाख की मांग..
याचिका में यह दावा किया गया है कि उन पर FIR बदले की भावना से दर्ज करवाई गई थी, क्योकि हंसिका ने मुस्कान और अपने भाई प्रशांत से ₹27 लाख की राशि मांगी थी, जो उन्होंने उनकी शादी में खर्चों के लिए उधार दिए थे। उनका कहना है कि यह पैसे शादी के वेडिंग प्लानर्स को दिए गए थे, लेकिन उनके भाई और भाभी किसी ने वापस नही किए।
Hansika Bombay High Court: जानें आखिर हंसिका पर क्यो लगे आरोप..
एक्ट्रेस ने याचिका में आगे बताया कि उनके भाई रिश्ते में खटास और शादी टूटने में उनका कोई संबंध नहीं है। साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी एक्स भाभी ने यह मुकदमा केवल पैसों के मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से दर्ज किया है
View this post on Instagram
मुस्कान नैन्सी जेन्स ने इन धाराओ पर दर्ज कराएं थे केस..
रिपोर्ट्स की मानें तो मुस्कान ने घरेलू हिंसा के साथ ही संपत्ति से जुड़े मामलों में भी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए 18 दिसंबर 2024 को अंबोली पुलिस स्टेशन में IPC की क्रूरता (धारा 498-ए), धमकी (धारा 506), जानबूझकर अपमान (धारा 504) और चोट पहुंचाने (धारा 323) के आरोपों के तहत हंसिका और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
View this post on Instagram
हंसिका पर लगाए ये आरोप..
मुस्कान नैन्सी ने बताया था कि उनकी सास और नंद हंसिका की वजह से उनकी शादीशुदा लाइफ में खटास आई, वहीं घरेलु हिंसा का भी आरोप लगाया और कहा कि वहीं पर्सनल लाइफ में बढ़ रहे तनाव की वजह से उन्हें गंभीर तनाव हुआ और बेल्स पाल्सी की बीमारी हो गई।