रिपोर्ट – स्वनेश कुमार
Hamirpur के सिसोलर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला ने अपने पति से बच्चों के जन्मदिन के लिए 5,000 रुपये मांगे थे, लेकिन पति ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात से आहत होकर महिला ने यह खतरनाक कदम उठाया घटना के बाद महिला और दोनों बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
