फिर से वायरल हुआ नीला ड्रम
Hamirpur wedding blue drum gift: खबर यूपी के हमीरपुर जनपद से है जहां कस्बा राठ स्थित दादा गार्डन में हुए विवाह समारोह में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। नवदम्पति शैलेन्द्र राजपूत और सीमा राजपूत की शादी के दौरान उनके दोस्तों ने एक ऐसा गिफ्ट दिया, जिसने शादी के माहौल को हंसी-ठिठोली से भर दिया।

दूल्हा-दुल्हन को गिप्ट किया गया नीला ड्रम
दरअसल जयमाला के बाद जैसे ही दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे उनके दोस्तों ने स्टेज पर एक बड़ा ‘नीला ड्रम’ गिफ्ट के तौर पर भेंट किया। यह देख वहां मौजूद सभी मेहमान हक्के-बक्के रह गए और फिर पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा।
गिफ्ट देख दूल्हा-दुल्हन की नहीं रुकी हंसी
बताया जा रहा है कि शैलेन्द्र और सीमा की शादी 16 अप्रैल को लव मैरिज के रूप में सम्पन्न हुई। दोस्तों ने इस मौके को मजेदार और यादगार बनाने के लिए यह अनोखा गिफ्ट प्लान किया था जिसे देख कर दूल्हा-दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
read more: दिल्ली में भी योगी वाला नियम
शादी में आए लोगों की हंसी का नहीं रहा ठिकाना
Hamirpur wedding blue drum gift: इस पूरे कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में लोग गिफ्ट को देख कर ठहाके लगाते और दूल्हा-दुल्हन की प्रतिक्रियाओं का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
औऱ भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirror app
रिपोर्ट- स्वनेश कुमार, हमीरपुर
