
Hamirpur: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से अधिक घायल, 8 की हालत नाजुक
Reporter- स्वनेश कुमार
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को तुरंत चार एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया। सभी श्रद्धालु चकदहा गांव में आयोजित भगत बाबा के मेले में शामिल होने जा रहे थे।
घटनास्थल पर पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी तुरंत पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। मामले की जांच जारी है।