बुधवार देर रात हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
Hamirpur Sadak Hadsa: हमीरपुर जिले में बुधवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ… जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई.. बाकी दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मुस्करा थाना क्षेत्र की घटना
Hamirpur Sadak Hadsa: आपको बतादें की यह हादसा हमीरपुर-राठ स्टेट हाइवे पर मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनीकला और धमना मोड़ के पास हुआ। जहां 4 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर खेतों से अपने घर लौट रहे थे तभी बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में शरद यादव उम्र 17 साल और कृष्ण कुमार उर्फ बबली उम्र 16 साल की मौके पर ही मौत हो गई… जबकि सागर यादव उम्र 19 साल और दीपक पाल उम्र 18 साल गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
Hamirpur Sadak Hadsa: हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक कृष्ण कुमार उर्फ बबली का शव ट्रक के नीचे फंस गया था जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

Hamirpur Sadak Hadsa: आपको बतादें की हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।
