तेज रफ्तार ओमनी वैन की खड़े डंपर से टक्कर
Hamirpur road accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में NH-34 हाईवे पर गल्ला मंडी गेट के पास यात्रियों से भरी ओमनी वैन एक खड़े डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में दो की मौके पर मौत, 10 घायल
हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मौदहा सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर तुरंत पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
read more: राज से वादा, राजा से बेवफाई, सामने आए सोनम के खतरनाक मंसूबे
झांसी जा रहे थे सभी मजदूर
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर अमरोहा जिले से झांसी जा रहे थे। वे वहां लाइट फिटिंग और मजदूरी का काम करने निकले थे। ओमनी वैन में करीब 12 मजदूर सवार थे, जो कि एक ही कंपनी में काम करते हैं।
पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम
घटना के बाद मौदहा कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ मौदहा ने दी जानकारी

Hamirpur road accident: घटना पर सीओ मौदहा अनीता पहल ने बताया कि, “दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और हादसे की जांच की जा रही है।”
read more: पति की हत्यारन सोनम 10वीं फेल,पिता का संभाला बिजनेस और नौकर से कर बैठी इश्क
स्वहनेश सोनी, ब्यूरो हेड,हमीरपुर