HAMIRPUR NEWS: हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में रविवार सुबह एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय परमेश्वरी दयाल पुत्र सुघरा के रूप में हुई है। शव गांव के पास एक खेत में नहर किनारे पड़ा मिला, जो धर्मपाल पुत्र गंगादीन का बताया जा रहा है।

HAMIRPUR NEWS: घरेलू समस्याओं से परेशान थे
परमेश्वरी दयाल की मौत को लेकर परिस्थितियां संदिग्ध हैं। मृतक के भाई रामदयाल ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू समस्याओं से परेशान थे और संभवतः सल्फास खाकर आत्महत्या की है। हालांकि, शव पर गहरी चोट के निशान, रस्सी लिपटी होना और आसपास खून फैला होना मामले को हत्या की ओर इशारा कर रहा है।
HAMIRPUR NEWS: शराब की बोतल बरामद की गई
मौके से सल्फास की सीसी, शराब की बोतल, नमकीन और पानी की बोतल बरामद की गई है। सिर पर गहरी चोट और पास में खून से सना हुआ गिट्टी का पत्थर मिलने से शक और भी गहरा गया है।
बेटी की शादी अगले महीने थी
HAMIRPUR NEWS: परमेश्वरी की बेटी की शादी अगले महीने यानी जून में तय थी, लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया है। गांव में दहशत और मातम का माहौल है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट: स्वनेश कुमार, हमीरपुर
