रिपोर्ट -स्वनेश कुमार
गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ बसपा ने हमीरपुर में प्रदर्शन किया। लक्ष्मी बाई तिराहे से कलेक्ट्रेट तक बसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे इस्तीफा देने की मांग की। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
