HAMARE RAAM PROGRAM: मान सरकार की केबिनेट बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए है. अब पूरे राज्य में भगवान राम के जीवन पर आधारित ‘हमारे राम’ नाटक के 40 शो आयोजित करने का निर्णय लिया है.

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी
बता दें की इन कार्यक्रमों में देश के कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. और यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी है.
READ MORE: Punjab government initiatives: पंजाब में शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य आगे बढ़ रहा.. सीएम का पूरा सहयोग
1000 और योगा ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे
HAMARE RAAM PROGRAM: इसके साथ ही मान सरकार ने बच्चों में योगा अभ्यास के लिए एक हजार नए योगा टीचरों की भर्ती को भी मंजूरी दी. सीएम मान योगशाला प्रोजेक्ट के तहत पहले से कार्यरत 635 योगा ट्रेनरों के अलावा अब 1000 और योगा ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे.
25 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा
जानकारी के अनुसार चयनित ट्रेनरों को पहले 8 महीने की फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें 8 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें 25 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
READ MORE: Majitha Rally Bhagwant Mann: मजीठा में आयोजित रैली में शामिल हुए सीएम भगवंत सिंह मान
