Haldwani News: रेलवे, प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
Haldwani News: हल्द्वानी के किडवई नगर क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर चल रहे सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे, जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पाया कि नेपाली मूल के 7 परिवारों ने रेलवे की जमीन पर टीन शेड बनाकर कब्जा कर लिया है। ये परिवार बिजली की चोरी करके सुविधाएं भी ले रहे हैं।
राशन कार्ड और आयुष्मान योजना का लाभ
सर्वे के दौरान इन परिवारों के पास से उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी मिले हैं, जिनके जरिए ये लोग सस्ते राशन और ₹5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं हासिल कर रहे थे। यह प्रशासन के लिए एक चौंकाने वाली बात रही।
Haldwani News: दस्तावेजों की जांच और कानूनी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने इन सभी दस्तावेजों की वैधता की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पते, नागरिकता और पहचान प्रमाणों की जांच की जा रही है। साथ ही बिजली चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज की जा रही है। अधिकारियों ने इस पर सख्त कार्रवाई का भरोसा जताया है।
रिपोर्ट तैयार, रेलवे को सौंपे जाएंगे दस्तावेज
Haldwani News: एसडीएम राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान, तहसीलदार मनीषा बिष्ट और रेलवे के इंजीनियर गिरीजेश कुमार के नेतृत्व में यह सर्वे किया गया। अब पूरी रिपोर्ट रेलवे और जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी।
यह मामला सिर्फ एक अतिक्रमण की घटना नहीं है, बल्कि सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग और पहचान पत्रों के फर्जीवाड़े की गंभीर तस्वीर पेश करता है। हल्द्वानी जैसे शहरों में इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक प्रणाली को झकझोरने वाली हैं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
Read More: एचएस प्रणय प्री-क्वार्टर में पहुंचे, लक्ष्य सेन बाहर…
Watch this: हाथी के बच्चे से सीखिए स्वच्छता की क्लास! | इंसानों को दिया सफाई का संदेश
