HAIRS PROTECTION: होली का त्योहार खूब सारी खुशियां लेकर आता है. लेकिन सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देते हैं. लेकिन बालों में गिरा गुलाल निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपको अपने बालों से गुलाल निकालने के लिए कुछ टिप्स अपनानी होंगी.
Shivpuri me andhvishwas : मासूम को तांत्रिक ने धूनी देने के नाम पर झुलसाया, आंखों की रोशनी जाने का खत
HAIRS PROTECTION: पहले सूखे गुलाल को हटाएं
होली खेलने के तुरंत बाद बालों में कंघी (कंघी/ब्रश) करें, ताकि सूखा गुलाल और रंग आसानी से निकल जाए. इसके बाद अपने बालों को गीला करने से पहले हाथों या किसी सूखे कपड़े से हल्के-हल्के झाड़ें. बिना झाड़े बालों को धोने से रंग और गहराई से चिपक सकता है. साथ ही जोर-जोर से बालों को न रगड़ें, इससे बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं.
HAIRS PROTECTION: माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें
सल्फेट-फ्री या माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं, ताकि बालों की नमी बनी रहे. बाल धोते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, ज्यादा गर्म पानी बालों को और ज्यादा ड्राई कर सकता है. अगर एक बार में रंग पूरी तरह से न निकले, तो अगले दिन दोबारा माइल्ड शैम्पू से धोएं. लेकिन बहुत ज्यादा शैम्पू का इस्तेमाल करने से बचें, इससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं.
हेयर मास्क से बालों को दें पोषण
HAIRS PROTECTION : होली के बाद बालों को रिपेयर करने के लिए नेचुरल हेयर मास्क लगाना बहुत जरूरी है. ये स्कैल्प को ठंडक देते हैं और बालों को फिर से सॉफ्ट और सिल्की बनाते हैं. इसके लिए आप दही और शहद मास्क, एलोवेरा और नारियल तेल या मेथी और दही का हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं. ये हेयर मास्क ड्रायनेस कम करेंगे, स्कैल्प को रिपेयर करेंगे और बालों को हेल्दी बनाएंगे.
