पड़रिया घाट पर अवैध रेत खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
Illegal sand mining in Haidergarh: हैदरगढ़ क्षेत्र के पड़रिया घाट पर शुक्रवार दोपहर पुलिस ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मौके से एक मैसी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया, जो अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था। यह इलाका पिछले कई दिनों से अवैध खनन का गढ़ बना हुआ है, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

थाना प्रभारी का दावा – एसडीएम करेंगे आगे की कार्रवाई
कार्रवाई के बाद जब मीडिया ने थाना प्रभारी पूजा रावत से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि “यह मामला एसडीएम को प्रेषित कर दिया गया है, और आगे की कार्रवाई वही करेंगे।” पुलिस के इस बयान से माना जा रहा था कि प्रशासन स्तर पर आगे की कड़ी कार्रवाई होगी।
एसडीएम बोले – मुझे कोई जानकारी नहीं
चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी से जानकारी लूंगा।” इस बयान ने पूरे मामले पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासनिक समन्वय पर सवाल, रेत माफिया बेखौफ
Illegal sand mining in Haidergarh: पुलिस और प्रशासन के विरोधाभासी बयानों से साफ है कि या तो समन्वय की भारी कमी है या फिर मामला दबाने की कोशिश हो रही है। सूत्रों का कहना है कि रेत माफिया की पकड़ इतनी मजबूत है कि वे प्रशासनिक ढीले रवैये का फायदा उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या आगे कोई ठोस कार्रवाई होती है या मामला फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।
read more; मंत्री विजय शाह विवादों में घिरे,कांग्रेस हमलावर,मंत्री दिखे खामोश
