मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरार थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में लूट,डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में फरार गैंगस्टर विक्रम राणा को प्रोटेक्शन वारंट पर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। विक्रम राणा पर आरोप है कि उसने दो महीने पहले एक युवक पर कातिलाना हमला किया और उसे गोली मारी। कड़ी सुरक्षा के बीच विक्रम राणा को मुरार के उस घटनास्थल पर ले जाया गया जहां उसने अगस्त में फायरिंग करके नीरज जाट नामक युवक को घायल किया था। अगस्त में हुई इस फायरिंग की घटना के 4 आरोपियों में से 2 को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। विक्रम राणा जो भरतपुर, राजस्थान से पकड़ा गया था,जिसको ग्वालियर पुलिस ने अब रिमांड पर लाया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि इस घटना के पीछे क्या योजना थी और इस गैंग का नेटवर्क कैसे काम करता है। मुरार थाना के टीआई मदन मोहन मालवीय ने कहा कि इस मामले में अभी कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलना बाकी हैं जिसके लिए राणा का रिमांड बढ़ाने की मांग की जाएगी। साथ ही टीआई ने कहा कि हम अभी इस गैंग के नेटवर्क और घटना से जुड़े कई पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। मामले की गहराई से पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की आवश्यकता है।
