मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के उपनगर घास मंडी इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक पर हथियारों से लैस बदमाशों ने हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी जिससे आरोपियों की पहचान हो सकी।
शुरुआत में यह घटना तब हुई जब सुरेंद्र यादव मिर्जापुर मस्जिद के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी हेमंत प्रजापति, रंजीत यादव, लालू यादव, रिंकू यादव, अन्नू और गिर्राज पंडित वहां पहुंचे। वे सभी लाठी, तलवार और बंदूकों से लैस थे। इन बदमाशों ने सुरेंद्र यादव पर हमला किया और बार-बार उसे बंदूक दिखाकर धमकाने लगे। सुरेंद्र ने जान बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावर उसे मारने की धमकी देते रहे। गनीमत रही कि इस घटना के दौरान गोली नहीं चली नहीं तो यह एक बड़ी वारदात हो सकती थी।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार है। ग्वालियर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में शातिर अपराधी रिंकू यादव भी शामिल है। शनिवार शाम को पुलिस ने इन आरोपियों का जुलूस निकाला जिससे क्षेत्र में उनका डर कम करने की कोशिश की गई।
