सदमे में मां को भी आया हार्ट अटैक,एक साथ उठी दो अर्थियां.

death of mother and son: बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में आए एक युवा इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. अपने जवान बेटे की मौत की खबर पाकर उसकी मां को भी गहरा सदमा लगा और हार्ट अटैक से मां की भी मौत हो गई. घटना गौसपुरा नंबर एक के महावीर चौक पर रहने वाले परिवारों में गम का माहौल है.
death of mother and son: एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी
ग्वालियर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक और उसकी मां का शव कमरे में मिला है। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हमारी मौत के बाद किसी को परेशान नहीं किया जाए। मामला गौसपुर नंबर 1 में मनीष राजपूत ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के भाई ने बताया था कि वह बेरोजगारी और शादी नहीं होने से परेशान था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां की भी सदमे में मौत हो गई।
death of mother and son: हार्ट अटैक से मां की मौत
वह शादी समारोह छोड़कर आधी रात को घर पहुंचा और कमरे का दरवाजा बंद होने के कारण उसने पड़ोसी के मकान से अपने घर में प्रवेश किया. अंदर जाकर देखा तो छोटा भाई मनीष राजपूत बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां तड़के 3:30 बजे उसने दम तोड़ दिया. जब यह खबर मनीष की मां राधा देवी को लगी तो उन्हें गहरा सदमा लगा और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. इस कारण उनकी भी मौत हो गई. मात्र कुछ घंटे के अंतर में दो मौत ने राजपूत परिवार को तोड़कर रख दिया है.
death of mother and son: मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक नौकरी नहीं मिलने के कारण उसकी शादी भी नहीं हुई थी. संभावना है कि जीवन की बढ़ती दुश्वारियों के बीच मनीष बेहद परेशान हो गया था और उसने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. उपनगर ग्वालियर पुलिस ने मनीष की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही
