दम घुटन से कांग्रेस नेता की मौत
Gwalior Trauma Center: ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई. स्टाफ ने आग पर काबू पाकर आनन-फानन में भर्ती मरीजों की शिफ्टिंग शुरू की। इसी बीच दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई वही 7 मरीज गंभीर है वार्ड में 10 मरीज भर्ती थे.
दम घुटने से कांग्रेस नेता की मौत
हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे हुआ हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान को तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ICU में वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया है। 55 वर्षीय आजाद खान कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।
Read More- India Flood update : आंध्र-तेलंगा ना में बाढ़ से 10 की मौत, 99 ट्रेनें रद्द
Gwalior Trauma Center: एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग की खबर मिलते ही जयारोग्य अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ मौके पर पहुंचे. वहीं आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारण जांच कर पता लगाया जाएगा.
Read More- Bhind News: U-19 भारतीय क्रिकेट टीम में भिण्ड के रोहित राजावत का चयन
Gwalior Trauma Center: फॉल्स सीलिंग जलने से भरा धुआं
ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगते ही वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ हरकत में आया। फायर एस्टिंग्विशर से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था। उसके सुलगने से पूरे ICU में धुआं भर गया। वहां भर्ती सभी 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे। ऐसे में उनको शिफ्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ICU में ये मरीज भी भर्ती थे
राजकुमार सिंह निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश
राहुल कुशवाह निवासी कंपू, ग्वालियर
प्रीति गौड़ निवासी मालनपुर, भिंड
रजनी राठौर निवासी अंबाह, मुरैना
बृजेन्द्र कुमार निवासी झांसी
शैलेन्द्र चौहान निवासी नयागांव, ग्वालियर
