3 दिन में उखड़ी सड़क
बता दे कि, ग्वालियर में सूर्य नमस्कार चौराहे से आकाशवाणी चौराहे तक बनाई गई डामर की यह सड़क इतनी घटिया बनी थी कि उसकी गिट्टी उखड़कर डामर से अलग हो गई। जब घटिया निर्माण के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अफसर और ठेकेदार का अमला मौके पर पहुंचा और किसी भी तरह की जवाबदेही तय किए बिना ही सड़क का काम दोबारा शुरू करा दिया।
शाह के दौरे से पहले बनी थी सड़क
ये वही सड़क है जिस पर से गृह मंत्री का काफिला गुजरा था, जिसे VIP रोड का दर्जा दिया गया था। जब से सड़क बन रही थी तब भी काफी सुर्खियों में थी। क्योंकि काफी वक्त से ग्वालियर में सड़क बनवाने की मांग की जा रही थी, आखिरकार शाह के दौरे के लिए सड़क बनी पर वो तीन दिन भी नहीं टिक पाई। यह निर्माण एजेंसी और उस पर निगरानी रखने वाले तंत्र दोनों की घोर लापरवाही को उजागर करती है।

Gwalior Road Corruption: सड़क का काम जारी – अधिकारी
अधिकारियों के मुताबिक, लेफ्ट साइड की रोड पर अभी सिर्फ पहला ‘टेक कोट’ (DBM) ही डाला गया था और ‘BC’ (बिटुमिनस कंक्रीट) का काम बाकी था। इस मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि अभी सड़क का काम जारी है और तापमान में बदलाव के कारण डामर उखड़ गया।
सैपर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया ठेका
Gwalior Road Corruption: इस सड़क निर्माण का यह ठेका सैपर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। इस ठेके में DD नगर, कुशवाह मार्केट, पिंटो पार्क रोड और हुरावली रोड भी शामिल हैं।
VIP मार्ग पर इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बावजूद भी निर्माण की ऐसी घटिया गुणवत्ता सामने आना भ्रष्टाचार और लापरवाही को दर्शाता है।
