Contents
आप भी हो जाए सावधान
Gwalior News: यदि आपके घर या मोबाइल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने से संबंधित ई-चालान पहुंच रहे है तो आप सावधान हो जाये! कहीं ऐसा तो नही की कोई आपके गाड़ी के नम्बर का उपयोग कोई बदमाश या अपराधी कर रहा हो। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। जहां एक बदमाश की करतूत सामने आई है, और उस करतूत का शिकार कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि शहर में रहने वाले एक जज का परिवार बना है।
पुलिस ने मामले में गंभीरता से लेते हुए जज की पत्नी की गाड़ी का नंबर प्लेट लगाकर सिग्नल तोड़ने वाले बदमाश युवक को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Gwalior News: बदमाश ने की चालाकी
ग्वालियर में रहने वाले एक शातिर बदमाश ने शहर में ही रहने वाले जज की पत्नी की स्कूटी गाडी का नंबर लगाकर सड़कों पर घूम रहा था। उसी दौरान शातिर युवक दौरा जब जज की पत्नी की गाड़ी का नंबर अपनी गाड़ी की प्लेट पर लगाकर सड़क के कई सिग्नल तोड़ता हुआ घूमता रहा। युवक के सिग्नल तोड़ने पर चौराहा पर लगे कैमरों ने उसे नंबर के आधार पर सिग्नल तोड़ने के मामले में ITMS सिस्टम के जरिए जज के घर ई-चालान पहुंचना शुरू हो गए।
Read More- Hathras satsang : हादसे के बाद सामने आए भोले बाबा, लोगों की मौत का दुख
घर में खड़ी थी गाड़ी
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जज की पत्नी की गाड़ी उसे दौरान घर में ही खड़ी थी। मामले का पता उसे पर चला जब ई-चालान जज की पत्नी के हाथ आया तो पत्नी ने तुरन्त ही अपने पति को इस पूरे मामले की जानकारी दी। मामले का पता चलते ही जज ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव मूड में आई और कुछ ही घंटों में बदमाश युवक को पकड़ लिया।
बदमाश ने खोला राज
पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसने यह स्कूटी अपने एक परिचित से गिरवी रखी थी, यह उसकी स्कूटी नहीं है। लेकिन शहर में ई चालान आने पर गाड़ी मालिक को इसकी जानकारी ना लगे इसलिए उसने गाड़ी का नंबर बदल लिया था। इसके बाद वह बेझिझक होकर सड़कों पर लगे रेड रेड सिग्नलों को तोड़ता हुआ शहर में घूम रहा था क्योंकि नंबर किसी और गाड़ी का था इसलिए वह बिना परेशानी के सिग्नल तोड़ता हुआ चला जा रहा था।