Gwalior Murder Case:दुकानें बंद कर भागे व्यापारी,CCTV में कैद वारदात


सूदखोर की गोली मारकर हत्या
Gwalior Murder Case:- घटना ग्वालियर के बंशीपुरा मुरार की है। फायरिंग के बाद इलाके के सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। जिस घर के सामने सूदखोर की हत्या की गई है, वहां CCTV कैमरा लगा है, लेकिन मकान मालिक का कहना है कि कैमरा बंद पड़ा है। पुलिस को आशंका है कि ब्याज के लेनदेन के चलते सूदखोर की हत्या की गई है।
मोटे ब्याज पर रुपए देता था दिनेश
Gwalior Murder Case: भिंड जिले के गोरमी का रहने वाला दिनेश श्रीवास तीन साल पहले ग्वालियर आया था। वह यहां उपनगर मुरार के बंशीपुरा हाथीखाना में किराए पर रह रहा था। उसने ब्याज पर रुपए देना शुरू किया। उसने इसी को धंधा बना लिया था। दिनेश लोगों को मोटे ब्याज पर रुपए देता था। दिनेश का धंधा इतना चल गया था कि कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान बना लिया था। बंशीपुरा में किराए के ऑफिस से अपना कारोबार कर रहा था। रविवार को दिनेश का पूरा परिवार राज पैलेस मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह में गया था।
ऑफिस के बाहर मारी गोली
Gwalior Murder Case: दिनेश ऑफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी दो से तीन युवक आए। उन्होंने दिनेश को बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया। जैसे ही दिनेश बाहर आया तो युवकों ने विवाद किया और गोली मार दी। एक गोली लगने के बाद दिनेश सड़क की तरफ भागा, लेकिन वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर तीन फायर और किए। हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से निकल गए।
