ई-सुविधाओं की बड़ी शुरुआत, जनता को मिला नया टूल
Gwalior Municipal Corporation digital services 2025: ग्वालियर नगर निगम ने आज डिजिटल सुविधा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए कई इनोवेटिव सेवाएं लॉन्च कीं। अब स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अंतर्गत संचालित म्यूजियम, वंडर पार्क, मछली घर और वोट क्लब जैसे स्थानों के टिकट अब ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे। इसके लिए एक ई-टिकटिंग ऐप लॉन्च किया गया है।
स्वच्छता एप से सीधे मिलेगी सफाई की शिकायत
शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्वालियर नगर निगम ने ‘ग्वालियर स्वच्छता एप’ लॉन्च किया है। इस एप के जरिए लोग गंदगी, कचरा और अन्य स्वच्छता संबंधी समस्याओं की शिकायत सीधे दर्ज कर सकेंगे, जिसका समाधान 24 घंटे के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया है।
read more: राकेश सिंह बयान: MP के मंत्री बोले- “जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे भी रहेंगे”
नई वेबसाइट से मिलेगी सुविधा और पारदर्शिता
निगम ने अपनी अपडेटेड वेबसाइट का भी लोकार्पण किया, जिसके माध्यम से लोग अपने वार्ड में चल रहे डोर-टू-डोर टिपर वाहनों की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे। यह पहल पारदर्शिता के साथ-साथ नागरिकों को अपनी सेवाओं पर नजर रखने का अधिकार भी देती है।
15 नए डोर-टू-डोर वाहन बेड़े में शामिल
स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्वालियर नगर निगम ने 15 नए डोर-टू-डोर टिपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वर्तमान में निगम के पास 224 वाहन हैं, जबकि कुल आवश्यकता 320 से अधिक की है। नए वाहनों के जुड़ने से सफाई अभियान को और बल मिलेगा।
भव्य कार्यक्रम में हुई ई-सेवाओं की लॉन्चिंग
Gwalior Municipal Corporation digital services 2025: इस पूरे आयोजन में निगमायुक्त, महापौर और सभापति की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनता को जागरूक किया गया कि कैसे डिजिटल माध्यम से वे निगम की सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं और ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में ऊंचा स्थान दिला सकते हैं।
