Contents
वीडियो जारी कर बताई वजह
Gwalior MLA: शिवपुरी जिले के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एक समाज से प्रताड़ित होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मन बहुत दुखी है. पिछोर में मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं को एक समाज द्वारा लगातार परेशान कर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है.अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
Read More- The Nissan x trail : निसान एक्स-ट्रेल तीन रंगों में मचाएगी धूम, कार की बुकिंग शुरू
वीडियो में प्रताड़ित करने का आरोप
शिवपुरी की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देने की बात कहते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कुछ लोगों पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं, मैं उन लोगों से इतना परेशान हो चुका हूं कि अपना इस्तीफा दे दूंगा.
GWALIOR MLA: लोधी समर्थक की हुई थी पिटाई
पिछोर के मायापुर थानांतर्गत ग्राम सालौरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक होमगार्ड सैनिक लोधी समर्थक युवक की पिटाई करते हुए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर उन पर तथा उनकी जाति पर तंज कस रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए होमगार्ड सैनिक को थाने से हटा कर मुख्यालय भेज दिया है.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
GWALIOR MLA: ये था मामला
दअसल युवक अमित अपने गांव सालौरा से घाटी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उसे रास्ते में एक युवक रविन्द्र लोधी निवासी रिछोरा मिला. रविन्द्र ओर उसके दो साथियों ने युवक को रोका औक उसके साथ लूटपाट करने का प्रयास किया. इसी दौरान पीछे से ग्रामीण आ गए और उन्होंने रविन्द्र लोधी को पकड़ कर गांव लाकर रस्सी से एक बिजली के खंबे से बांधकर डायल-100 को फोन कर दिया.तभी होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान गांव पहुंचे. वहां सुरेंद्र चौहान ने रविन्द्र की लात-घूसों से पिटाई करते हुए विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर गालीगलौज कर जातिगत तंज कसा. गांव वालों ने यह वीडियो बना लिया और सुरेंद्र चौहान की इस बात का विरोध दर्ज कराया.