Gwalior jansunwai: मध्यप्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान की जनसुनवाई में किसानों ने नकली खाद के खिलाफ आवाज उठाई। जिससे हड़कंप मच गया। किसानों का आरोप है कि ग्वालियर अंचल में नकली खाद बेची जा रही है जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने सभा में इस बात का भी खुलासा किया कि खाद के लिए संकट की स्थिति के बीच मुनाफाखोरों ने आपदा का फायदा उठाते हुए नकली खाद का कारोबार शुरू कर दिया है। भितरवार खाद वितरण केंद्र से 1700 रुपए में खाद बेची जा रही है जबकि इसकी अधिकतम खुदरा कीमत 1350 रुपए है।
नकली खाद की शिकायत,कलेक्टर ने लिया एक्शन
Gwalior jansunwai: इसके अलावा किसानों ने शिकायत में कहा कि उन्हें जबरन NAP यूरिया की बोतलें भी दी जा रही हैं। इस मामले में कलेक्टर ने तुरंत जांच के निर्देश जारी किए हैं। किसान संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश किसान सभा ने एक महीने पहले खाद की किल्लत के बारे में प्रशासन को सूचित किया था लेकिन इस संकट का समाधान नहीं किया गया। हर साल किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
Gwalior jansunwai: किसान नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए ताकि किसानों को नकली खाद से बचाया जा सके और उन्हें पर्याप्त मात्रा में असली खाद उपलब्ध कराई जा सके।