कॉन्क्लेव में 6 देशों से डेलिगेट्स
Gwalior Industry conclave: ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गई है.निवेशकों के इस मेले में 6 देशों से डेलिगेट्स, टॉप बिजनेस ग्रुप्स शामिल हुए है जिनसे सीएम डॉ.मोहन यादव राउंड टेवल पर वन टू वन चर्चा करेंगे. उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं।
Read More- Shreyas iyer Bowling: अय्यर ने अपनाया नरेन का तरीका, जमकर हुई चर्चा
24 प्रस्ताव सीएम के सामने होंगे पेश
उद्योग जगत से जुड़े 9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लाने की रुचि दिखाई है। कॉन्क्लेव में 28,788 रोजगार देने के लिए रोडमैप बनाया गया है। इसके 24 प्रस्ताव सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने पेश किए जाएंगे। कॉन्क्लेव में देश के बड़े बिजनेस ग्रुप- अडानी, अंबानी, बाटा के साथ कनाडा, नीदरलैंड, मैक्सिको, कोस्टारिका, टोंगो, जाम्बिया के डेलीगेट्स भी आ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की 22 इंडस्ट्रियल यूनिट का वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें 10 यूनिट ग्वालियर-चंबल की हैं।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Gwalior Industry conclave: कॉन्क्लेव में 3500 गेस्ट आएंगे
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कॉन्क्लेव में 3500 देसी-विदेशी अतिथि शामिल होंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे। कॉन्क्लेव में ग्वालियर पीसीबी क्लस्टर, स्टार्ट-अप सेक्टर और फुट वियर सेक्टर में अवसरों पर राउंड टेबल डिस्क्शन होगा। सेक्टोरल सेशन में ‘एमएसएमई और निर्यात में अवसर’, ‘एक जिला-एक उत्पाद सेक्टर पर फोकस’ समेत ‘पर्यटन में अवसर’ पर भी सेशन होंगे।
6 महीने में तीसरा बड़ा कॉन्क्लेव
मध्यप्रदेश में 6 महीने में ये तीसरा कॉन्क्लेव है। इससे पहले जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में कॉन्क्लेव हो चुके हैं। उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं।
