
पत्नी प्रताड़ित पति

Husband fears drum killing : सड़क पर पति ने दिया धरना
Husband fears drum killing : मेरड के ड्रमकांड के बाद देश के कई पत्नी प्रताड़ित दहशत में है.ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आया है. जहां एक युवक ने सीएम और प्रशासन से खुद को बचाने की गुहार लगाई है. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड है. ऐसे में उसको अपनी हत्या का डर सता रहा है.
धरना पर बैठा युवक
ग्वालियर में एक पति को अपनी हत्या का डर सता रहा है. युवक की पत्नी के 3-4 बॉयफ्रेंड है और उसकी पत्नी उसे छोड़कर एक बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. युवक ने बताया कि पत्नी का एक बॉयफ्रेंड उसे हत्या की धमकी भी दे रहा है. ऐसे में जब पुलिस ने युवक की बात को गंभीरता से नहीं सुना तो फिर परेशान होकर फूलबाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और CM डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है.
सीएम से मदद की गुहार
ग्वालियर के एबी रोड स्थित मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद दहशत में हैं. दरअसल अमित अपनी पत्नी से प्रताड़ित है. पीड़ित पति अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक तीन से चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है. इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नामक बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है.
Husband fears drum killing : बेटे की हत्या का आरोप
अमित का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी. वहीं छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. ऐसे में जब उसने इसका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा छोटे बेटे के नाम पर कॉल करके पैसों की मांग करती है. अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है.
Read More : RBI Rules 2025 : 1 मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगा
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app