Gwalior Highway Resort Robbery Case: ग्वालियर में हाईवे पर खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक रिसोर्ट के कैशियर को लूटने की कोशिश की. जब बदमाश अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए तो बाइक सवार कैशियर को गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में लगी है।
लूट की कोशिश नाकाम
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाश भाग गए। घटना बुधवार रात को ग्वालियर में पुरानी छावनी हाईवे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिर भी घटना को संदिग्ध मानकर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
अपाचे से घर जा रहा था कैशियर शहर के दुल्लपुर निवासी जितेंद्र सिंह जाटव मुरैना बानमोर में शुभम रिसोर्ट में बतौर कैशियर कार्यरत हैं। कैशियर रिसोर्ट से काम पूरा करने के बाद घर लौट रहा था। अभी वह अपनी अपाचे बाइक से रायरू वृंदावन गार्डन के पास पहुंचा था कि उसे रास्ते पर काले रंग की अपाचे से खड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने रुकने का इशारा किया। जब जितेन्द्र ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाश ओवरटेक कर पास आए और बाइक का हैंडल पकड़कर जितेंद्र को गिरा दिया।
बदमाशों ने विरोध करने पर मारी गोली
इसके बाद उससे छीना झपटी करने लगे। बदमाशों ने बाइक कि चाबी मांगी लेकिन जितेन्द्र ने नहीं दी। जिस पर एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर गोली चला दी। गोली जितेन्द्र कि जांघ पर लगते हुए निकल गई। घायल को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुरानी छावनी थाना पुलिस को सूचना दी है।
पुलिस ने घायल के लिए बयान
पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लेने के बाद तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस पुलिस को घटना संदिग्ध नजर आ रही है फिलहाल घायल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं तो एक स्पॉट पर धुंधले फुटेज मिले हैं। बदमाश नकाब पहने थे इसलिए पहचान नहीं हो पाई है।
Retirement के बाद हर महीने 5000₹ इस योजना के तहत मिलेगी पेंशन! जानिए अटल पेंशन योजना कैसे करें शुरू
