
Gwalior Crime News: बहोड़ापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़,8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
Gwalior Crime News: ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर और उनके दो खरीददारों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान चोरी की कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा

Gwalior Crime News: दरअसल बहोड़ापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि अकबरपुर पहाड़ी इलाके में दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम भूपेन्द्र उर्फ भूकन यादव और राजेश कुशवाह बताए। पुलिस ने उनके पास से बिना नंबर की दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
जप्त हुईं चोरी की मोटरसाइकिलें

Gwalior Crime News: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने साडा पार्क के पास से 5 और मोटरसाइकिलें बरामद कीं जिन्हें विधिवत जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दो और मोटरसाइकिलें जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव और साहब सिंह उर्फ पप्पन यादव को बेची थीं। पुलिस ने इन दोनों खरीददारों को भी ग्राम महाराजपुरा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

Gwalior Crime News: इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस ने चोरों से 6 और खरीदारों से 2 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।